गोराया पुलिस ने 33 ग्राम हेरोइन और 654 नशीली गोलियों सहित 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एस.एच.ओ. गोराया इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि थाना गोराया की चौकी धुलेता के प्रभारी ए.एस.आई. सुखविंदर पाल ने अपने साथियों के साथ गुरविंदर कौर पत्नी जसवीर सिंह उर्फ शिरा निवासी गांव गोहावर थाना गोराया को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन और 250 नशीली गोलियां बरामद की हैं। ए.एस.आई. सुखविंदर पाल ने दोनों पर दर्ज लिया है।
इसी प्रकार एस.आई. हरजीत सिंह चौकी प्रभारी रुड़का कलां ने साथी कर्मचारियों के साथ सुरजीत कौर उर्फ सीते पत्नी स्व. जीत राम निवासी गांव गोहवर को गिरफ्तार किया जिससे 8 ग्राम हेरोइन बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। उधर, एस.आई. जगदीश राज ने साथी कर्मचारियों के साथ गांव गोहावर से रानो पत्नी संधू राम निवासी गांव गोहावर को काबू कर उसके पास से 200 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा एस.आई गुरशरण सिंह चौकी प्रभारी दोसांझ कलां ने साथी कर्मचारियों के साथ गांव पद्दी खालसा से उषा पत्नी सतनाम उर्फ गामा निवासी गोहवर को गिरफ्तार कर 15 ग्राम हैरोइन व 204 नशीली गोलियां बरामद की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal