रविवार रात और सोमवार को लुधियाना में 20.6 एमएम, पटियाला में 10.6 एमएम, पठानकोट में 17.0, एसबीएस नगर में 11.5, रोपड़ में 16.0, गुरदासपुर में 15.0, बठिंडा में 15.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
पंजाब में बीते 24 घंटों में हुई बारिश व ओलावृष्टि से दिन का तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री नीचे गिर गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक 30.7 डिग्री सेल्सियस का तापमान बलोवाल का रहा। उधर रात के पारे में 0.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि यह सामान्य के नजदीक ही बना हुआ है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को बिजली चमकेगी और तेज हवा चलने के संभावना मौसम विभाग ने जताई है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक बारिश के बाद रात के पारे में गिरावट आती है। पूरी संभावना है कि मंगलवार से रात के तापमान में कमी देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में सोमवार को 0.5 एमएम सामान्य बारिश के मुकाबले 5.9 एमएम बारिश हुई। यह सामान्य से 1072 फीसदी अधिक रही। जबकि एक अक्तूबर से लेकर मंगलवार तक 5.7 एमएम की सामान्य बारिश की तुलना में 17.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सोमवार को अमृतसर में 5.0 एमएम बारिश हुई है। रविवार रात और सोमवार को लुधियाना में 20.6 एमएम, पटियाला में 10.6 एमएम, पठानकोट में 17.0, एसबीएस नगर में 11.5, रोपड़ में 16.0, गुरदासपुर में 15.0, बठिंडा में 15.6 एमएम की बारिश दर्ज की गई है।