आगामी 2023 विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है, भारतीय जनता पार्टी चुनावी रणनीति को लेकर रविवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की. इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. बता दें कि भाजपा मध्यप्रदेश की रणनीति भी राजस्थान में लागू करना चाहती है.
बीजेपी अपनी बैठक में तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा है, भाजपा से कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में उतारने के लिए कहा गया है, दरअसल मध्यप्रदेश में हाल ही में लिस्ट जारी हुई है, जिसमें भाजपा ने 3 केंद्रीय मंत्री और समेत 7 सांसदों समेत विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है.
बीजेपी पार्टी मुख्यालय में रविवार शाम को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई भाजपा के नेता बैठक में शामिल रहे.