फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद देश में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करने बर्लिन जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, देश में राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के ऐलान के बाद ओलांद, एंजेला मर्केल से मिलेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच निजी भोज के बाद स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे द्विपक्षीय वार्ता होगी। हालांकि, अभी इसकी कोई आधारिक घोषणा नहीं की गई है कि फ्रांस के नए राष्ट्रपति कब से पद्भार संभालेंगे।
‘एन मार्चे’ आंदोलन के संस्थापक और ओलांद के पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री मध्यमार्गी इमैन्युएल मैक्रों और नेशनल फ्रंट (एफएन) की नेता धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन के बीच रविवार को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर के मतदान में कांटे की टक्कर है।