अक्सर शादी और बारात पुराने गाने ‘मन डोले मेरा’ पर डांस किया जाता है ,यानि नागिन डांस के बिना शादी बारात अधूरी ही होती है। इसके बिना न तो दूल्हा मानता है और न ही दूल्हे के दोस्त। ऐसी कई बारात देखी होंगी आपने जिसमे नागिन डांस होता है।

ऐसे ही उत्तर प्रदेश में नागिन डांस फेमस है और इसके बिना शादी अधूरी मानी जाती है। इसी धुन का लुत्फ़ हर कोई लेता है और ऐसे ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ले रहे हैं। लेकिन इसका मलतब ये नहीं है कि अखिलेश खाली बैठे हैं और टाइम पास करने के लिए ये सब कर रहे हैं।
तो इसके पहले आप कुछ सोचे हम बता दे कि ये मौका है समाजवादी पार्टी की कल्चरल सेल की बैठक का जिसमे ये सब किया गया। लखनऊ में आयोजित इस बैठक में एक सपेरे ने बीन बजाई और एक लड़के ने दो लोगों के कंधे पर रखे बांस पर नागिन डांस के साथ-साथ ऐसे करतब दिखाए कि जो भी वहां मौजूद था देखकर हैरान रह गया। आप देख सकते हैं इस वीडियो में किस तरह अखिलेश यादव इस वीडियो में उस लड़के को शाबाशी दे रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal