दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद के पुल प्रहलादपुर में गैस लीक होने से 40 से भी अधिक स्कूली छात्राएं बेहोश हो गईं. ये सभी बच्चियां रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की हैं. बेहोश हुए सभी बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया है. 100 से अधिक बच्चों को स्कूल से निकाला गया है. अस्पताल के मुताबिक सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है.

स्कूल के बाहर रखे कंटेनर से गैस के लीकेज होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौके पर पुलिस और बचाव दल उपस्थित हैं. राहत कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहे हैं. हालांकि टीवी चैनलों में देखा गया कि मौके पर कुछ स्कूली टीचर मास्क लगाए हुए थे, वहीं कुछ सामान्य ढंग से टहल रहे थे. इससे लग रहा है कि वहां की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो रही है. पुलिस के मुताबिक तुगलकाबाद के कस्टम इलाके में यह घटना घटी. कंटेनर डिपो से गैस लीक होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal