शिक्षक भर्ती बोर्ड, तमिलनाडु सरकार ने योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से बी टी असिस्टेंट पद के लिए 1114 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही इन सभी उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2017 है। भर्ती में पदों की संख्या नई भर्ती और पुराने रिक्त पड़े पदों के अनुसार तय की गई है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पद का विवरण- भर्ती में बीटी असिस्टेंट्स पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 34800 रुपये पे-स्केल और ग्रेड पे 4600 रुपये होगी। वहीं इन पदों में 663 पद पुरानी भर्ती के खाली पद और 491 पद वर्तमान भर्ती के पद शामिल है, जिसमें कुल 1114 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीए, बीटी, बीएड आदि किया होना चाहिए व इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। भर्ती में उम्मीदवारों के पद को अलग अलग क्षेत्रों में बांटा गया है और हर विषय के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और सभी विषयों के लिए पदों की संख्या भी तय है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 57 वर्ष होनी चाहिए और यह आयु 1 जुलाई 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं सभी उम्मीदवारों को तमिलनाडु में नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने सभी प्रमाण पत्र की कॉपी के साथ आवेदन पत्र को चयन पते पर भेजना होगा। आवदेन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2017 है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal