OPPO F3 PLUS का पढ़े रिव्यू

जैसा की आप सभी जानते है कि Oppo F3 Plus एक सेल्फी सेंट्रिक फोन है। इस फोन में फ्रंट में 16 और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। 16 मेगापिक्सल सोलो तस्वीरों के लिए है और 8 मेगापिक्सल ग्रुप सेल्फी फोटोज के लिए हैं।

OPPO F3 PLUS का पढ़े रिव्यू

इसके अलावा इस फोन में कई सारे फीचर हैँ।आइए जाने इसके फीचर,

कैमरा-
1.इस डिवाइस में फ्रंट में 16 और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।
2.इस डिवाइस दोनों फ्रंट कैमरे अलग अलग इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
3.नॉर्मल सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल और ग्रुप सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
4.इस डिवाइस के बैक में 16 मेगापिक्सल Sony IMX398 sensor मौजूद है।
5.इस कैमरे से ली गई तस्वीरें लो लाइट में भी अच्छी आती है। 
6.इस कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
7.ऑटोफोकस फीचर के जरिए इस डिवाइस से नैचुरल वीडियोग्राफी की जा सकती है।

फीचर्स-
1.इस फोन की डिजाइन Oppo R9s से मिलती है।
2.यह फोन मार्केट में मौजूद अन्य फोन्स की तरह ही है। हालांकि इसका बड़ा साइज इसे थोड़ा अलग बनाता है।
3.इस डिवाइस में 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मौजूद है।
4.इस डिस्प्ले की सनलाइट में विजिबिलिटी अच्छी है।
5.इस फोन में ऑटोब्राइटनेस मोड अच्छे से काम करता है।
6.इससे आपको मैनुअली ब्राइटनेस अडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। 

बैटरी-
1.F3 Plus में 4000mAh की बैटरी मौजूद है। 
2.यह फोन 24 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम देता है।
3.इस फोन में ऑप्टिमाइजेशन सिस्टम शानदार है जिस वजह से फोन की बैटरी लाइफ बेहतर है। 
4.इस फोन पर 40 मिनट कॉलिंग, गेमिंग, 30 मिनट नेविगेशन, दो घंटे म्यूजिक प्ले किया। 
5.इसके अलावा हमने इस डिवाइस पर फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्राउज किया। इसके बाद यह बैटरी 24 घंटे से अधिक चली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com