जी हाँ: अभी अभी: तीन तलाक पर ये क्या बोले पीएम मोदी: मुस्लिम समाज में मचा हडकंप, बसव जयंती पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा समाज और इतिहास गौरवान्वित करने वाला है। वह केवल कमियों बुराइयों वाला समाज नहीं है दुनिया को संदेश देने वाला समाज है। भारत ने ही दुनिया को सत्याग्रह का संदेश दिया।
से ही होगा तीन तलाक जैसी व्यवस्था का विरोध: मोदी
भारत का इतिहास गुलामी और पराजय का नहीं अच्छे प्रशासन, अहिंसा और सत्याग्रह का भी है। पीएम ने कहा भगवान बसवन्ना ने 12वीं सदी में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने विचारों के मंथन को ईश्वर की तरह ही आवश्यक बताया था।
समाज पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज में व्याप्त एक ऐसी बुराई है जिसका नुकसान हमारी मुस्लिम बहनों को उठाना पड़ता है।
पीएम ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि तीन तलाक से गुजर रही हमारी मुस्लिम बहनों को बचाने के लिए उसी समाज से लोग सामने आएंगे। पीएम बोले- मैं मुस्लिम भाइयों से भी अपील करता हूं कि वो आगे आएं और इस कुरीति को दूर करने के लिए कदम उठाकर दुनिया को एक संदेश दें।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal