बैंक की स्टैंडअलोन ब्याज आय भी बढ़ी:
मुनाफे में इजाफे के साथ ही वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की स्टैंडअलोन ब्याज आय में भी इजाफा देखने को मिला है। यह 16.4 फीसद बढ़कर 2161.4 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान बैंक की स्टैंडअलोन ब्याज आय 1857 करोड़ रुपये रही थी।
ग्रॉस एनपीए में भी इजाफा:
इसके साथ ही अंतिम तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का स्टैंडअलोन ग्रॉस एनपीए 2.42 फीसद से बढ़कर 2.59 फीसद हो गया। बैंक का स्टैंडअलोन ग्रॉस एनपीए 3177.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 3578.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर इसी अवधि में स्टैंडअलोन नेट एनपीए 1.07 फीसदी से बढ़कर 1.26 फीसदी हो गया। यानी यह 1379.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 1718.1 करोड़ रुपये रहा।
प्रोविजनिंग भी बढ़ी:
तिमाही आधार पर इसी अवधि के दौरान बैंक की स्टैंडअलोन प्रोविजनिंग 192.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 267.4 करोड़ रुपये हो गई, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान प्रोविजनिंग 200.4 करोड़ रुपये रही।