चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए घर में बनाए जाने वाले इन उबटन का करे इस्तेमाल..

उबटन आज से नहीं बल्कि काफी पहले से खूबसूरती बढ़ाने और रंगत निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। घरेलू और नेचुरल चीज़ों से बनने वाले उबटन से किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट या एलर्जी का डर नहीं होता। रोजाना उबटन के इस्तेमाल से स्किन न सिर्फ हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है बल्कि लंबे वक्त तक जवां भी बनी रहती है। तो कौन से उबटन इसके लिए करें इस्तेमाल, जानेंगे इनके बारे में।

– 1/2 चम्मच मैदा , 1/2 चम्मच ग्लिसरीन, 2 चम्मच ताजा गुलाब की पत्तियां, 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच दूध इन सभी चीज़ों को मिलाकर लेप बनाएं। मालिश करते हुए धीरे-धीरे छुड़ाएं। स्किन दमकने लगेगी।

– उड़द की बिना छिलके वाली दाल को पीसकर इसका बारीक पाउडर बना लें। 2 चम्मच , 1 चम्मच तेल , 1 चम्मच दूध, गुलाब जल की कुछ बूंदें। इन सबको मिलाकर उबटन बनाएं। हल्के हाथों से मालिश करते हुए चेहरे, हाथ-पैरों पर लगाएं। चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ ही ये स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है। 

– मसूर की दाल, गुलाब के फूल की पत्तियों और चन्दन पाउडर सभी को दूध में भिगोकर रख दें। भीगकर जब ये फूल जाएं, तो इन्हें पीस लें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें फिर हल्की मालिश करते हुए छुड़ाएं। गुनगुने पानी से धो लें। स्किन निखर उठेगी।

– 2 बड़े चम्मच बेसन, 1 चम्मच सरसों के तेल, थोडा सा दूध, 1 चुटकी हल्दी, इन सभी को मिलाकर उबटन बनाएं। चेहरे पर लगाएं, जब हल्का सूख जाए तो हाथों से रगड़ कर छुडाएं। बेसन में कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाकर भी उबटन बना सकते हैं। इसके अलावा बेसन, खीरे का रस और आधा चम्मच शहद भी अच्छा उबटन है चमक बढ़ाने के लिए। बेसन को दही और हल्दी के साथ मिलाकर भी उबटन तैयार किया जा सकता है। बेसन से बनने वाला हर एक उबटन स्किन के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com