इस दिवाली अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने DALCA (Deferred Action Legal Childhood Arrivals) के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने ऐसे तीन भारतीय अमेरिकी युवा बच्चों को राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह के मौके पर आमंत्रित किया। अमेरिका में ये बच्चे प्रत्यर्पण (extradition) का सामना कर रहे हैं।
छोटी उम्र में पैरेंट्स की वीजा पर आए थे अमेरिका
DALCA समूह में ऐसे बच्चे हैं जो छोटी उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका आए और यहां रह रहे थे, लेकिन अब व्यस्क होने के बाद उन्हें अपने देश वापस लौटने का निर्देश दिया गया है। दरअसल अब ये युवा हो गए हैं और इसलिए माता-पिता के वीजा पर अमेरिका में नहीं रह सकते। अमेरिका में फिलहाल ऐसे 200,000 बच्चे हैं। इनमें अधिकतर भारतीय अमेरिकी हैं।
राष्ट्रपति बाइडन व उपराष्ट्रपति हैरिस से मिलकर युवाओं ने जताई खुशी
बाइडन के आमंत्रण पर दिवाली समारोह में पहुंचे इन तीन युवाओं ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलकर काफी खुशी हुई।