सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मानहानि मामले में भाजपा नेता मनोज तिवारी झटका लगा है, वहीं भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को कोर्ट ने राहत दी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में आज समन को चुनौती देने वाली तिवारी की याचिका खारिज कर दी गई वहीं भाजपा नेता गुप्ता की याचिका स्वीकार कर ली गई है।
मनीष सिसोदिया ने दोनों नेताओं मनोज तिवारी और विजेन्द्र गुप्ता के खिलाफ निचली अदालत में मानहानि का मुकदमा दाखिल कर रखा है। दोनों नेताओं ने निचली अदालत से जारी समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।