आपके लिए HAL शिक्षा समिति (HAL) बैंगलोर ने न्यू पब्लिक स्कूल के लिए टीचर के बहुत से पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें. भर्ती से संबधित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं. इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी 3 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण-
पीआरटी (अंग्रेजी) – 1 पद
पीआरटी (साइंस) – 1 पद
पीआरटी (गणित) – 1 पद
वाइस प्रिंसिपल – 1 पद
पीआरटी (हिंदी) – 1 पद
पीआरटी (सोशल) – 1 पद
टीजीटी (साइंस) – 1 पद
टीजीटी (हिंदी) – 1 पद
सहायक कला और क्राफ्ट टीचर- 1 पद
जूनियर ऑफिस सहायक (एड-हॉक) – 1 पद
आयु सीमा – वाइस प्रिंसिपल के पद को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए 40 वर्ष और वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 40 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
टीचर के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता-
पीआरटी (अंग्रेजी) – बीए के साथ बीएड की डिग्री हो.
पीआरटी (साइंस) – पीसीएम / सीबीज के साथ बीएससी और बीएड की डिग्री.
पीआरटी (गणित) – बीएससी के साथ बीएड की डिग्री.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
टीचर के पदों के लिए आवश्यक अनुभव-
पीआरटी (अंग्रेजी), पीआरटी (साइंस), पीआरटी (गणित), पीआरटी (हिंदी), पीआरटी (सोशल), सहायक कला और क्राफ्ट शिक्षक, जूनियर ऑफिस सहायक (एड-हॉक) – शिक्षण में 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
वाइस प्रिंसिपल – 5 वर्ष का अनुभव हो.
टीजीटी (साइंस), टीजीटी (हिंदी) – 3 साल का अनुभव हो.
टीचर के पद के लिए आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्क- 200 / –
आवेदन करने का पता –
पीआरटी (इंग्लिश, साइंस, मैथ्स) के पदों के लिए -योग्य उम्मीदवार सेक्रेटरी, HAL पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल टाउनशिप, नमजोशी रोड, जवाहर नगर, मेराथाल्ली पोस्ट, बेंगलुरु -560 037 के पते पर आवेदन करें.
और वाइस प्रिंसिपल तथा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य सभी पीआरटी और टीजीटी टीचर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार HAL पब्लिक स्कूल, सुरंजनदास रोड, विमानापुरा पोस्ट, बेंगलुरु -560 017 के पते पर सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.