देश में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटे में हल्की गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 18,815 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल के मुकाबले कोरोना केस में मामूली गिरावट ही आई है। गुरुवार को 18930 मामले सामने आए थे। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 15,899 लोग ठीक हुए हैं जबकि 38 लोगों की मौत हुई है।
एक्टिव केस 1 लाख 22 हजार के पार
कोरोना के मामलों को गिरावट आई है लेकिन एक्टिव मामले अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 2878 का इजाफा हुआ है। अब कुल एक्टिव केस 1,22,335 हो गए हैं।
दैनिक पोजिटिविटी दर 5 फीसद के करीब
बता दें कि देश भर मामले आने के चलते कोरोना की दैनिक पोजिटिविटी दर 4.96 फीसद पर आ गई है। वहीं साप्ताहिक पोजिटिविटी दर 4.09 फीसद हो गई है। बता दें कि देश में अब तक कुल 86.57 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 3,79,470 कोरोना टेस्ट किए गए।