राजधानी दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उस वक़्त लोग हैरान हो गए जब स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह पोर्न फिल्म चलने लगी। लेकिन काफी देर तक प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलने पर स्क्रीन से फिल्म हटाई गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई।

यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है। लोग अपने अपने काम पर जा रहे थे जिसकी वजह से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर काफी भीड़ थी।ठीक उसी वक्त स्टेशन पर विज्ञापन के लिए लगाई गई एक स्क्रीन पर पोर्न फिल्म दिखने लगी।
मायावती के साथ गठबंधन पर बोले अखिलेश- कोई पहल होती है तो उसका स्वागत करूंगा
कुछ लोगों की स्क्रीन पर नजर पड़ी तो उन्होंने फौरन इसे अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करने लगे। जिसके बाद यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि डीएमआरसी द्वारा यह जगह विज्ञापन के लिए मुहैया करवाई गई है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि यह स्क्रीन किस कंपनी की है।
डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि यह जगह विज्ञापन के लिए प्राइवेट कांट्रैक्टर को दी गई है। अगर ऐसी कोई पोर्न क्लिप स्टेशन परिसर में चली है तो इसकी जांच की जाएगी और नियमों के आधार पर कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal