नई दिल्ली: संसद में आज कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने का मामला उठा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए राज्यसभा में कहा कि जाधव भारत का बेटा है, उसे बचाने के लिए सरकार कुछ भी करेगी।
जबसे यह सजा सुनाई गई है तबसे मैं खुद कुलभूषण जाधव के परिवार के संपर्क में हूं और मजबूती से उनके साथ खड़ी है। उन्हाेंने कहा कि कुलभूषण जाधव सिर्फ अपने मां-बाप का नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का बेटा है। यह सजा सोची समझी साजिश है। पाकिस्तान के पास उनके खिलाफ जासूसी करने का कोई सबूत नहीं है।
भारत को नीचा दिखाने के लिए पाक की साजिश
वहीं, विपक्ष गुलाब नबी आजाद ने राज्य सभा में कहा कि भारत को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान ने जाधव को सोची-समझी साजिश के तहत फंसाया है। सरकार जाधव को बचाने के लिए पाकिस्तान में वकील मुहैया कराए।
बता दें कि पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने से इंकार कर दिया है।