बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता विनोद खन्ना के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। जिस अस्पताल में वे भर्ती हैं उसकी ताज़ा मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है कि अब विनोद खन्ना की हालत पहले से बेहतर है।
लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है। ये खबर मेघालय के शिलॉन्ग से है जहां विनोद खन्ना के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत की खबर फ़ैल गई। इंतहा तो तब हो गई जब यहां के लोगों ने विनोद खन्ना की मौत पर श्रद्धांजलि सभा की और दो मिनिट का मौन भी रखा।
हद है! यहां BJP नेताओं ने विनोद खन्ना की मौत की खबर पर कर डाली शोक सभा, धारण किया दो मिनिट का मौन
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से विनोद खन्ना के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला शुरू हुआ था। इसी दौरान शनिवार को मेघालय में बीजेपी के नेता भी इस अफवाह की चपेट में आ गए। उन्होंने बीमार चल रहे विनोद खन्ना की मौत की सूचना को सच मानकर श्रद्धांजिल तक अर्पित कर दी।
हालांकि इसके बाद जब बीजेपी नेताओं को सच का पता चला तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और माफ़ी मांगी। उन्होंने विनोद खन्ना के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
Actor Vinod Khanna’s health is better now, improving, says hospital medical bulletin. pic.twitter.com/5QnVuqJHZm
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
बीजेपी की मेघालय यूनिट की तरफ से स्पष्ट किया गया कि विनोद खन्ना को लेकर फैल रही खबरें झूठी हैं। विनोद खन्ना के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
बीजेपी के महासचिव डेविड खारस्ती ने कहा, ‘ सोशल मीडिया पर खबर देखकर हमने गलती से विनोद खन्ना के लिए मौन धारण किया। हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं।