सुल्तानपुरी इलाके में ओपन जिम में व्यायाम करने के दौरान हुए विवाद में दो भाइयों ने मिलकर चाकू घाेंपकर कर दी युवक की हत्या

सुल्तानपुरी इलाके में ओपन जिम में व्यायाम करने के दौरान हुए विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की चाकू घाेंपकर हत्या कर दी। इस बाबत पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस वारदात के बाद फरार दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय संजय सुल्तानपुरी ए- ब्लाक में परिवार के साथ रहते थे। वह एक फैक्ट्री में काम करते थे। बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात वह अपने दोस्तों गौरव, बाबू व आशु के साथ बी-एक ब्लाक पार्क में बने ओपन जिम में व्यायाम कर रहे थे। तभी वहां आकाश व उसका भाई साहिल उर्फ गुल्लू भी पहुंचे।

बाहरी जिले के डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि ओपन जिम के मशीन के इस्तेमाल को लेकर संजय का साहिल व उसके भाई से विवाद होने लगा। इसी दौरान संजय ने साहिल को थप्पड़ जड़ दिया। ऐसे में दोनों भाई संजय की पिटाई शुरू कर दी और उन्हें पीटते हुए पार्क के एक कोने में लेकर चले गए। जहां साहिल ने उन्हें पकड़े रखा और आकाश ने संजय पर चाकू से वार कर दिया। चाकू उनके दाहिने जांघ में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों आरोपित मौके से भाग गए।

 

घायल को उनके दोस्तों ने पहले निकट स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऐसे में घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को अस्पताल से ही वारदात की सूचना मिली। ऐसे में मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर प्रवीन यादव के नेतृत्व में एसआइ प्रवीन कुमार की टीम गठित गई। टीम ने एक सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को साहिल को गिरफ्तार कर लिया। अब आकाश की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वारदात के पीछे रुपये के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है। पुलिस इस पहलू को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com