- चार दिनों में 11.32 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त राशन
- लगभग 2.66 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को साढ़े पांच मी. टन से अधिक खाद्यान्न किया वितरित
- 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को हर माह दिया जा रहा निशुल्क राशन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश में शुरू किया गया अब तक का सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। बड़ी संख्या में प्रदेश के राशन कार्ड धारक इसक लाभ उठा रहे हैं। 05 अगस्त से शुरू हुए राशन वितरण में तीसरे दिन शनिवार तक लाभार्थियों की संख्या 11.32 करोड़ से अधिक पहुंच गई। प्रदेश में कुल लगभग 5.66 lakh मी. टन से अधिक खाद्यान्न वितरित किया गया। जबकि 2.66 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को राशन बांटा गया।
केंद्र सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना’ के तहत नवम्बर तक और राज्य सरकार की ओर से अगस्त तक मुफ्त राशन दिया जाना है। 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को हर माह निशुल्क राशन दिया जा रहा है।इससे पहले राज्य सरकार 05 अगस्त को प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत कर चुकी है। पहले दिन ही 80 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को डेढ़ लाख मीट्रिक टन से अधिक फ्री राशन देकर यूपी ने नया रिकार्ड बनाया है। इससे 05 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। देश ही नहीं, बल्कि विश्व में एक दिन में सबसे अधिक लोगों को फ्री राशन देने में यूपी ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। गौरतलब है कि सीएम योगी ने कोराना काल में कोई भूखा न रहे प्रत्येक जरूरतममंद को राशन उपलब्ध कराने और जिनके पास राशन कार्ड न हो उनके तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये थे।