पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस कैडर में इंटेलिजेंस असिस्टेंट (कांस्टेबल रैंक) तथा पंजाब पुलिस इन्वेस्टिगेशन कैडर (PBI) में कॉन्स्टेबल के पद पर वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 26 जुलाई, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 16 अगस्त 2021
पदों का विवरण:-
कुल 1191 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 818 इंटेलिजेंस असिस्टेंट पद हैं तथा 373 रिक्तियां कांस्टेबल के पद के लिए हैं.
आयु सीमा:-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए.
वेतनमान:-
इन-हाउस कमेटी पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल: इंटेलिजेंस एंड इन्वेस्टिगेशन कैडर-2021 की सिफारिशों पर 7th cpc पे मैट्रिक्स के लेवल 2 पर कांस्टेबल के पद के लिए 19,900 रुपये (न्यूनतम वेतन स्वीकार्य) निर्धारित किया गया है,
शैक्षणिक योग्यता:-
इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से
NIELIT (जिसे पहले DOEACC कहा जाता था) में ‘O’ स्तर का सर्टिफिकेट, या CS, IT, BCA, PGDCA या फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन में B.Sc/B.Tech/BE की डिग्री होनी चाहिए.
कांस्टेबल (PBI) के पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
फिजिकल स्टैंडर्ड:-
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जरुरी न्यूनतम हाइट 5 फीट 5 इंच और महिला अभ्यर्थियों की हाईट 5 फीट 1 इंच होनी चाहिए.