Huawei P50 की तस्वीर हुई लीक, बैक में 4 कैमरे और 5-होल डिस्प्ले के साथ एंट्री

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei अपने नए स्मार्टफोन Huawei P50 पर काम कर रही है। इस अगामी डिवाइस की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब टेक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अगामी हुवावे पी50 के प्रोटोटाइप की तस्वीर साझा की है, जिसमें इसके बैक-पैनल और फ्रंट को आसानी से देखा जा सकता है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने हुवावे पी50 के प्रोटोटाइप की फोटो साझा की है। इन फोटो को देखें तो फोन के बैक-पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप है। जबकि इसके फ्रंट में छोटा पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को Huawei P50 स्मार्टफोन में Kirin 9000 प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Huawei P50 की संभावित कीमत 

हुवावे ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन हुवावे पी50 की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो हुवावे पी50 को इस साल जून में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी।

Huawei Mate X2 

बता दें कि हुवावे ने फरवरी में Huawei Mate X2 फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत करीब 2,01,700 रुपये है। Huawei Mate X2 स्मार्टफोन में ड्यूल फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। इसकी मेन डिस्प्ले 8 इंच की होगी, जबकि फोन सेकेंड्री 6.45 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी। फोन की इंटीरियर स्क्रीन 2K (2480×2200 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आएगी।

जबकि बाहर वाली स्क्रीन 2700×1160 पिक्सल के साथ आएगी। साथ ही इसका रिफ्रेश्ड रेड 90Hz होगा। फोन की इंटीरियर डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180Hz होगा। जबकि एक्टर्नल डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240Hz होगा। फोन का थिकनेस प्वाइंट 4.4mm होगा।

Huawei Mate X2 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमार 50MP Leica लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जो कि 100X जूम के साथ आएगा।इसके अलावा 16 MP सिने कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइज सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 12 MP टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आएगा। वही  8 MP सुपरजूम कैमरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का कैमरा मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com