हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। हालांकि 12वीं की परीक्षा पर कुछ दिन में फैसला होगा। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं (सेकेंडरी) और 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि घोषित की थी।
12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होनी थी। दोनों ही परीक्षाओं का शेड्यूल दोपहर साढ़े 12 बजे से तीन बजे तक का था। परीक्षाएं 22 मई तक आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार को 10वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी।
बुधवार को कोरोना के 5398 मामले सामने आए, जबकि एक ही दिन में अलग-अलग जिलों में 22 मरीजों की मौत हो गई। गुरुग्राम में सबसे अधिक 1115 केस मिले हैं, जबकि आठ ऐसे जिले हैं, जहां पर 200 से अधिक और 838 के बीच नए संक्रमण के मामले मिले हैं।
फरीदाबाद में 838, सोनीपत 387, हिसार 261, अंबाला 202, करनाल 359, पंचकूला 276, यमुनानगर 219, जींद में रिकार्ड 378 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार, पानीपत में 188, रोहतक 184, कुरुक्षेत्र 156, सिरसा 170, भिवानी 110, झज्जर 160 व फतेहाबाद में 165 मरीज मिले हैं।
पहली बार प्रदेश में रिकवरी दर घटकर 90.68 प्रतिशत और संक्रमण दर बढ़कर 4.95 प्रतिशत तक पहुंच गई है। बुधवार को करनाल में तीन, फतेहाबाद, कैथल, यमुनानगर, अंबाला में दो-दो और भिवानी, सिरसा, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक एक मरीज की मौत हुई है। गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़कर 361 पहुंच गई है। 301 मरीजों को ऑक्सीजन और 60 मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि एक्टिव केसों का आंकड़ा 27421 पर पहुंच गया है।
सिरसा जिले में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सीडीएलयू में शैक्षणिक गतिविधियां 19 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं। भिवानी में 13 विद्यार्थी, चार शिक्षक, भाजपा नेता, ईएसआई अस्पताल की चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चरखी दादरी में एक छात्रा समेत 29 संक्रमित मिले हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
