यूपी, दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसे लेकर और राज्य में लॉकडाउन लगने की आशंकाओं पर विराम देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि, यह लॉकडाउन नहीं है सिर्फ नाईट कर्फ्यू है। सरकार आर्थिक गतिविधि को रोकने का काम नहीं कर रही है और न ही करना चाहती है। वह आगे बोले, सिर्फ आम लोग रात्रि 10:30 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं ताकि कोरोना वायरस की स्प्रेडिंग में कमी आए।
वह आगे बोले, कोरोना की बढ़ती रफ्तार को घटाने और चेन तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से सभी प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि, हरियाणा से पलायन की कोई सूचना नहीं है।
दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि, मैं अपील करना चाहूंगा किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, हरियाणा प्रदेश लॉकडाउन की तरफ नहीं बढ़ रहा है।
पीएम ने भी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में साफ तौर पर कहा था कि हम लॉकडाउन की तरफ नहीं जाएंगे, हम सिर्फ कोराना की बढ़ती रफ्तार को रोकना चाहते हैं।