देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए देश के कई हिस्सों में आंशिक लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि सरकार का व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है यानी पिछले साल की तरह इस साल पूरा देश लॉक नहीं किया जाएगा.
वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकार का व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है, बल्कि महामारी को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के लिए खास कदम उठाए जाएंगे.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार का कहर जारी है. देश में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं, कोविड के कारण मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. पहली बार देश में रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आए हैं.
वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास के साथ ‘ऑनलाइन’ मीटिंग में सीतारमण ने भारत को विकास के लिए और अधिक कर्ज सुविधा की गुंजाइश बढ़ाने के लिये विश्वबैंक की पहल की सराहना की.
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है, ‘वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के फिर से फैलने को रोकने के लिये पांच सूत्री रणनीति और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उपयुक्त आचरण समेत भारत की तरफ से उठाए गए कदमों को साझा किया.’
न्यूज एजेंसी के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा, ‘दूसरी बार संक्रमण के तेजी से फैलने के बावजूद हमारा यह स्पष्ट रुख है कि हम व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने नहीं जा रहे हैं. हम पूर्ण रूप से अर्थव्यवस्था को ठप नहीं करना चाहते. स्थानीय स्तर पर कोविड मरीजों या परिवार को अलग रखने के उपाय किए जाएंगे. स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपायों के जरिये संकट से निपटा जाएगा. लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.’