हाजीपुरः बिहार में शराबबंदी के बाद भी इसकी धज्जियाँ उड़ाने वालों की कमी नहीं है. ताजा मामला कैमूर के मोहनिया और हाजीपुर का है। सोमवार को मोहनिया थाने की पुलिस ने बिजली विभाग के जेई समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है. जबकि हाजपीपुर में पैंट्री कार के मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है.
बताया जाता है कि मोहनिया बस स्टैंड में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. गुप्त सूचना मिलने के बाद मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान हंगामा कर रहा एक युवक अपने आप को बिजली विभाग का जेई बताकर पुलिस पर रौब झाड़ने लगा. हालांकि पुलिस के सामने उसकी एक नहीं चली. पुलिस ने उसका अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टी हुई है. इसके बाद बिजली विभाग के जेई और उसके साथ दो और लोगों को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मोहनिया DSP रघुनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
वहीं, दूसरी तरफ हाजीपुर रेल पुलिस ने पैंट्री कार के एक मैनेजर को ट्रेन से अरेस्ट किया है. उसके पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं. रेलवे पुलिस को खबर मिली थी कि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को खाने पीने के सामान के साथ पैंट्री कार से शराब भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके बाद दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति में दबिश दी गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal