नेशनल कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की कोरोना जांच के बाद वह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों की सलाह पर श्रीनगर के स्थित शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्किम्स) में भर्ती हैं। उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की।
बता दें कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला गत 30 मार्च को पॉजिटिव आए थे। इसके बाद उन्हें शुरुआत में घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन 3 अप्रैल को डाक्टरों की सलाह पर उन्हें स्किम्स में दाखिल कराया गया था। जिसके बाद बुधवार को फिर से कोरोना जांच के बाद वह पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमित नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर प्रार्थनाओं का आयोजन किया।
मुख्य कार्यक्रम पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सभा में आयोजित किया गया जहां धार्मिक गुरुओं ने डॉ. फारूक अब्दुल्ला के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार, दीर्घायु और भलाई के लिए प्रार्थना की। प्रार्थना सभा में पार्टी के पदाधिकारी, निकाय के सदस्य, कार्यकर्ता, युवा व महिला इकाइयों के सदस्य भी शामिल थे।