रोहतक पहुंचे CM मनोहर लाल खट्टर का किसानो ने किया भारी विरोध

कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा में भाजपा का विरोध लगातार जारी है। शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के पिता की 17वीं में शामिल होने रोहतक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से रोहतक आ रहे हैं। किसान सीएम के आगमन का विरोध कर रहे हैं।

किसान मस्तनाथ विश्वविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका। इस पर पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। किसानों के पथराव में पुलिस कर्मी घायल हो गया है। वहीं भड़के किसानों ने बैरिकेड उखाड़ दिए। आईजी संदीप खिरवार मौके पर पहुंच चुके हैं।

हिसार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के घेराव व किसानों के प्रदर्शन से सबक लेते हुए पुलिस किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रही है। यही वजह है कि सीएम के आगमन से करीब 24 घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया है।

सीएम की सुरक्षा में 9 डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर समेत 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हैं। इसके लिए दूसरे जिलों से डीएसपी व पुलिसकर्मी विशेष रूप से बुलाए गए हैं। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के पिता की रस्म पगड़ी कार्यक्रम शनिवार को पुरानी आईटीआई परिसर में होगा।

शहर में सीएम के आगमन पर उनकी सुरक्षा में किसी तरह की चूक न रहे, पुलिस महकमा इस बात का विशेष ख्याल रख रहा है। यही वजह रही कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया था। यहां सभी थानों, चौकियों व पुलिस लाइन के कर्मचारी मौजूद रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com