राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव दोनों नेता युवाओं का मनोबल तोड़ने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं : बीजेपी सांसद सुशील मोदी

राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है और दोनों नेताओं को रुदाली गायक करार दिया है.

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सुशील मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी पर हमला बोला और कहा कि लॉकडाउन के बावजूद भी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और इससे अर्थव्यवस्था की हालत सुधरी है, इसके बावजूद भी दोनों नेता युवाओं का मनोबल तोड़ने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और गलत आंकड़े जारी कर रहे हैं.

सुशील मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय उद्योग जगत ने केंद्र सरकार के राहत पैकेज, मुद्रा लोन और स्टार्टअप जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर कोविड-19 और लॉकडाउन की चुनौती को भी अवसर में बदल दिया. विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सेंसेक्स 50 हजार के पार जा चुका है.

उन्होंने आगे कहा कि मार्च के महीने में विभिन्न कंपनियों की वाहन बिक्री में 100 से 500 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. दूसरी तरफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव युवाओं का मनोबल तोड़ने वाले फर्जी आंकड़े जारी कर रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस के राजकुमार रुदाली गायक की तरह हो गए हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को भी लेकर सुशील मोदी ने कहा है कि 80 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि बंगाल की जनता खेला नहीं बल्कि परिवर्तन चाहती है.

सुशील कुमार मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ममता अपनी हार के बहाने खोजने के लिए राज्यपाल से शिकायत कर रही हैं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही हैं. विपरीत परिणाम यह फैसला आने पर संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर लोकतंत्र को कमजोर करना अब फैशन बन गया है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com