दिल्ली समेत कुछ दूसरे राज्यों में भी खतरा बढ रहा है. दिल्ली में शादियों में 100 लोगों की पाबंदी लगाई गई है. गुजरात, यूपी और तमिलनाडु में भी खतरा लगातार बढ रहा है और यहां की सरकारें अलर्ट मोड में हैं. दिल्ली में पुलिस की सख्ती के साथ सिविक एजेंसियां भी सतर्क कर रही हैं क्योंकि भीड़ खतरा लगातार बढ़ा रही है.
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के नए केस का आंकड़ा चौंकाने वाला रहा. यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,904 नए मामले सामने आए जो पिछले करीब साढ़े तीन महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.77 फीसदी हो गई है.
इसी अवधि में कोविड-19 के 6 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,012 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1,904 नए मामलों के साथ ही अब तक शहर में 6,59,619 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 6.40 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
पिछले साल 13 दिसंबर के बाद से यह सर्वाधिक मामला है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर 2020 को दिल्ली में संक्रमण के 1,984 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में रविवार को 1,881, शनिवार को 1,558, शुक्रवार को 1,534 और गुरुवार को 1,515 मरीज सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 7,545 मरीज उपचाराधीन हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
