आंध्र प्रदेश में कोरोना के 947 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 8,97,810 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की 12 राज्यों के साथ हुई बैठक में जिन 46 कोरोना प्रभावित जिलों में ध्यान देने की बात कही है उसमें सबसे ज्यादा जिले महाराष्ट्र के हैं.
महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 25 जिले प्रभावित हैं. गुजरात के 4, हरियाणा के 3, तमिलनाडु के 3, छत्तीसगढ़ के 2, मध्य प्रदेश के 2, पश्चिम बंगाल के 2, दिल्ली में 1 , जम्मू कश्मीर में 1 , कर्नाटक में 1 , पंजाब में 1 और बिहार में 1 जिला कोरोना प्रभावित है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की. राज्यों / केंद्र शासित क्षेत्रों को 46 जिले जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं वहां कड़े नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों पर ध्यान देने की सलाह दी.