चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कम से कम 684 कंपनियों की तैनाती करेगा।
पहले चरण में पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इन पांच जिलों में 7,034 जगहों पर 10,288 बूथ बनाए गए हैं। सीएपीएफ की कंपनियों की यहीं पर तैनाती की जानी है।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झारग्राम में उग्रवादी गतिविधियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां हर बूथ पर 11 जवानों की तैनाती का निर्णय लिया है। यह प्रदेश में हुए किसी भी चुनाव में अब तक की सबसे अधिक तैनाती है। अन्य जिलों में हर बूथ पर औसतन छह जवान तैनात रहेंगे।