CRPF की 82 वीं वर्षगांठ परेड में शामिल हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में आयोजित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 82 वीं वर्षगांठ परेड में शामिल हुए और जवानों की हौसला अफजाई की।

समारोह के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि चाहे वह राम जन्मभूमि हो, कृष्ण जन्मभूमि हो, काशी विश्वनाथ मंदिर हो, वैष्णो देवी मंदिर हो, सीआरपीएफ ने इन स्थानों को सुरक्षित करके अपनी जिम्मेदारी पूरी की है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भी याद किया।

राय ने कहा कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ ने अपने 40 जवान खो दिए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भी करारा जवाब देने के लिए सीमा पार करने से नहीं हिचके।

वहीं, कार्यक्रम में डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह सीआरपीएफ की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, ‘जब भी चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आवश्यकता होती है, तो राज्य सीआरपीएफ की तैनाती के लिए कहते हैं।’ सिंह ने आगे कहा कि नक्सलवाद से निपटने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही है।

साथ ही पूर्वोत्तर में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। इसके अलावा उन्होंने वैष्णो देवी, राम जन्मभूमि और अमरनाथ जैसे तीर्थ स्थानों की सुरक्षा के लिए कुशलता से काम किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com