पंजाब में कोरोना : बीते 24 घंटे में 2387 नए केस सामने आए बिहार के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक रद्द

पंजाब में कोरोना के कारण गुरुवार को 32 मरीजों की मौत हो गई जबकि बीते 24 घंटे में 2387 नए केस सामने आए। राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 6204 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सभी प्रकार के छुट्टियों को 5 अप्रैल तक रद्द किया जाता है।

देश में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में 39,726 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,14,331 पहुंच गई है। वहीं 154 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हुई।

संक्रमण के मामले में, विश्व में ब्राजील और अमेरिका के बाद भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई है कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा तेज हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com