हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक से रिलेशन पर खुलकर बात की. उन्होंने दोनों के ब्रेकअप की वजह का भी जिक्र किया.
स्पॉटबॉय से बातचीत में अविनाश ने बताया कि वे और रुबीना अब टच में नहीं हैं. उन्होंने कहा,”हम दोनों किसी पार्टी या इवेंट में एक दूसरे को इग्नोर नहीं करते. लेकिन हमारे बीच नॉर्मल हाय और हाउ आर यू के आगे कोई बात नहीं होती.”
उन्होंने ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा,”रुबीना और मैं जिंदगी की हर चीज को लेकर बहुत इनसिक्योर थे. हम एक-दूसरे को कभी स्पेस नहीं देते थे.” “मैं बहुत लकी हूं कि मेरी जिंदगी में पलक है. वो मुझे अच्छी तरह समझती हैं.”
बता दें कि अविनाश और रुबीना ने 2013 में ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद अविनाश ने को-स्टार शालमाली देसाई से 2015 में शादी कर ली.
हालांकि उनकी शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई और 2017 में दोनों अलग हो गए. रुबीना ने भी साल 2018 में बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी कर ली. वर्कफ्रंट की बात करें तो अविनाश इन दिनों ‘मैं भी अर्धांगिनी’ सीरियल में नजर आ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
