सत्ता से बाहर रहने पर भाजपा के लोग हो हल्ला मचाते थे। आज महंगाई चरम सीमा पर है, तो सभी चुप्पी साधे बैठे हैं। इस बार पंचायत चुनाव में वोट मांगने पहुंचने वाले भाजपा के नेताओं से महंगाई पर सवाल जरूर पूछिएगा।
उनसे कह दीजिएगा कि इस अच्छे दिन से पहले के बुरे दिन ही बेहतर थे। यह बातें संदहां गांव में बुधवार को आयोजित महाराजा सुहेलदेव की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहीं।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार पर महंगाई व लचर कानून व्यवस्था को लेकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जनता का अपार समर्थन मिल गया तो जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर दिया। भाजपा मतलब भारतीय झूठ पार्टी का नाम देकर संबोधित किया।
केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे में कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब किसानों की नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी। अब महाराजा सुहेलदेव के नाम पर 2022 का चुनाव में आने के लिए लगी है। सभा में शशिप्रताप सिंह, शिवलाल, गणेश चौहान, नित्यानंद पांडेय, कैलाशनाथ सोनकर, राममूरत, सोनम आदि मौजूद रहे।