महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भारत के पड़ोसी देशों में भी धूम है। इस शुभ अवसर पर आज श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त, गोपाल बागले (Gopal Baglay) ने उत्तरी प्रांत के थिरुकीतेस्वरम मंदिर (Thiruketeeswaram) में पूजा-अर्चना की है। कोलंबो में स्थित भारत के उच्चायोग के अनुसार, भारत सरकार ने मंदिर (restoration project) में एक बहाली परियोजना शुरू की थी।
जारी किए बयान के मुताबिक,उच्चायुक्त ने उत्तरी प्रांत की अपनी यात्रा की शुरुआत पवित्र थिरुक्तेश्वरम् मंदिर में दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करके की। उन्होंने शिवरात्रि पूजा में भाग लिया और श्रीलंका और भारत के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने एक बहाली परियोजना शुरू की है। इस बहाली के तहत दोनों देश सभी अंडरटेकिंग प्रोजेक्ट को पूरे एशिया में बढ़ा रहे हैं। इसके तहत सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाया जा रहा है, जिससे दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध भी बेहतर होंगे।
जारी हुआ फंड
बहाली की पहल के तहत, भारत ता प्रोम मंदिर (Ta Prohm Temple), अंगकोर, कंबोडिया के सांस्कृतिक स्थलों का विकास कर किया जा जा रहा है। साथ ही चाम स्मारक, वियतनाम; थिरुकीतेश्वरम मंदिर, मन्नार, श्रीलंका; वाट फो मंदिर परिसर, लाओस; और पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय के माध्यम से फंड जारी कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal