पूरे देश में आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी सोशल मीडिया पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्टर सोनू सूद ने भई अपने अंदाज में महाशिवरात्रि मनाने की बात कही है. वहीं कुणाल खेमू ने भी परिवार के साथ कई फोटोदज शेयर की हैं.
सोनू सूद ने लिखा- शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.
वहीं एक्टर कुणाल खेमू ने भी परिवार के साथ पूजा करते हुए एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा-ॐ नमः शिवाय 🙏 यह शुभ त्योहार आपके और आपके प्रियजनों को प्यार, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि से भर दे. हैप्पी शिवरात्रि. हर हर महादेव
वहीं एक्टर अजय देवगन ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ना आदि ना अंत है उसका. वो सबका, न इनका उनका. वही शून्य है, वही इकाई. जिसके भीतर बसा शिवायः. 🙏🏼ओम नमः शिवाय. अजय ने जो फोटो शेयर की है, वो उनकी फिल्म शिवाय का पोस्टर है.
वहीं एक्टर अमिताभ बच्चन ने फिल्म केदारनाथ का सॉन्ग नमो नमो शंकरा शेयर करते हुए लिखा- शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!!लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना🙏प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे 🙏
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
