भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कोलकाता जा चुकी है, इसलिए हमलोग भी 13 मार्च को वहां किसानों से बातचीत करने जाएंगे।
वहीं यूपी गेट पर आज राकेश टिकैत से मिलने के लिए न्यूयार्क से छात्र-छात्राओं का एक समूह पहुंचा। उन्होंने टिकैत से बातचीत में आंदोलन को फंड और खाने-पीने का सामान देकर मदद की पेशकश की, लेकिन राकेश टिकैत ने उनसे सिर्फ अमेरिका में किसान आंदोलन के नाम से पौधे लगाने की अपील की।
वहीं, शाम को गठवाला और बत्तीसा खाप के चौधरियों के पहुंचने से आंदोलन स्थल पर किसानों की संख्या बढ़ गई। चौधरियों ने मंच से सरकार को खापों के बीच न घुसने देने की बात कही।