नेकां(नेशनल कांफ्रेंस) के प्रदेश अध्यक्ष सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पांच अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में सब कुछ बदल गया है। जम्मू-कश्मीर का युवा नौकरियों को तरस रहा है और आतंकवाद भी चरम पर है। नेकां अध्यक्ष ने उधमपुर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही बट्टलबालियां में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं। देश में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। नेशनल कांफ्रेंस ने कभी भी धर्म की राजनीति नहीं की। सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।
आज से पांच वर्ष पहले एक प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोन आया और कहा कि पांच तारीख को कोलकाता चलेंगे। हम मिलकर ममता के लिए काम करेंगे। इसके बदले में 50 लाख रुपये में आपको दूंगा। मैं यह बात सुनकर हैरान रह गया। बाद में पता चला कि यह पेशकश कई बड़े नेताओं को दी गई थी। विपक्ष बांटने की राजनीति कर रहा है।
अब्दुल्ला ने कहा कि आरक्षण के नाम पर भी जम्मू-कश्मीर को बांटने का प्रयास किया गया। इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए लद्दाख को एसटी दिया। गरीबी को देखते हुए सबको इसके दायरे में लाया गया। लेकिन गुज्जर बक्करवाल को एसटी नहीं दिया।