प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को लेकर वेबिनार को संबोधित किया। कोरोना वायरस की वजह से ये कार्यक्रम डिजिटल तरीके से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में भारत दुनिया की सेवा कर रहा है और कई देशों को वैक्सीन दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 6-7 सालों में हमने मेक इन इंडिया को अलग-अलग स्तरों पर मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि हमारे सामने दुनियाभर से उदाहरण हैं जहां देशों ने अपनी मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाकर, देश के विकास को गति दी है। पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ती हुई मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता देश में रोजगार सृजन को भी उतना ही बढ़ाती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी नीति और रणनीति, हर तरह से स्पष्ट है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सोच न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन की और हमारी अपेक्षा जीरो इफेक्ट और जीरो डिफेट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि हर चीज में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं ज्यादा पैदा करता है। इसलिए हम स्व नियमन, स्व प्रमाणन पर जोर दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) जिस सेक्टर के लिए है, उसको तो लाभ हो ही रहा है, इससे उस सेक्टर से जुड़े पूरे इकोसिस्टम को फायदा होगा। ऑटो और फार्मा में पीएलआई से,ऑटो पार्ट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स और दवाओं के रॉ मटीरियल से जुड़ी विदेशी निर्भरता बहुत कम होगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगले पांच साल में पीएलआई स्कीम के तहत भारत 520 बिलियन डॉलर के प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चर किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस वर्ष के बजट में पीएलआई स्कीम से जुड़ी इन योजनाओं के लिए करीब दो लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रोडक्शन का औसतन पांच फीसदी इंसेंटिव के रूप में दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत में आज जो विमान वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं, वो खाली नहीं आ रहे हैं। वो अपने साथ भारत के प्रति बढ़ा हुआ भरोसा, भारत के प्रति आत्मीयता, स्नेह और आशीर्वाद के साथ एक भावात्मक लगाव लेकर आ रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज जिस तरह से मानवता की सेवा कर रहा है, इससे पूरी दुनिया में भारत अपने आप में बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है। भारत की साख, भारत की पहचान निरंतर नई ऊंचाई पर पहुंच रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
