भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी के उल्टे दिन शुरु हो गए हैं। आने वाले समय में भाजपा पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने वाली है। 3 मई को राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा।
भाजपा सांसद ने कहा कि बंगाल में यह कम्युनिस्टों की विरासत है, जिसे ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया है। अब पश्चिम बंगाल में खून-खराबे और नेताओं के हत्या की राजनीति नहीं होगी, क्योंकि वहां अब भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। इसके साथ ही उन्होंने केरल में भी भाजपा की सरकार बनाए जाने का वादा किया।
तमिलनाडु के चुनावों के बारे में सूर्या ने कहा कि भाजपा राज्य में एनडीए के मजबूत प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि पिछली बार की तरह राज्य में एआइडीएमके प्रदर्शन का दोहराव होगा और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। एआइडीएमके पर चिन्नामा का आशीर्वाद एनडीए को आगे बढ़ने में मदद करेगा।