गुड़गांव के मेदांता अस्पताल का एक एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर सोमवार को क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था. लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हो गई और उसमें आग लग गया.
साहस से भी एक कदम आगे चलते थे वायुसेना के जांबाज: अरुणाक्ष
अब बिना आधार कार्ड नहीं होगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक
ये हादसा थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक से लगभग 730 किलोमीटर दूर नाखोन पाथोम पर हुआ. हेलीकॉप्टर में मेदांता अस्पताल के 3 डॉक्टर और 2 पायलट सवार थे.
हादसे में अरूनक्षा नंदी नाम के एक पायलट की मौत हो गई. जबकि, दो डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर से बैंकॉक के एक अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
Facebook पर Tag होने से कैसे बच सकते हैं
घायल दोनों डॉक्टरों के नाम डॉ शैलेंद्र और डॉ कोमल है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार शाम हादसे के बारे में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.