राखी सावंत ने बिग बॉस के घर से बाहर आकर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर जो सबसे पहली तस्वीर पोस्ट की, उसने सबको हैरान कर दिया. जहां शो के बाकी प्रतियोगी बाहर आकर पार्टी कर रहे थे, वहीं राखी हॉस्पिटल में अपनी मां जया सावंत की कीमोथेरपी करवा रहीं थीं.
दरअसल राखी सावंत की मां जया सावंत का कईं महीनों से कैंसर का इलाज चल रहा था. राखी के मुताबिक हॉस्पिटल का खर्च उठाना भारी पड़ रहा था. उनका बैंक बैलेंस खत्म होने की कगार पर था. ऐसे में उन्हें ‘बिग बॉस’ ऑफर हुआ. राखी के मुताबिक़ वो शो में सिर्फ इसलिए ही गईं, ताकि शो से मिलने वाले पैसों से वो अपनी मां का इलाज़ करा सकें. बीच शो में जब शो के प्रतियोगियों की उनके घरवालों से वीडियो कॉल के ज़रिए बात करवाई गई. तब राखी की मां को हॉस्पिटल के बेड पर लेटा हुआ देख कर सब बड़े ही अचंभित हुए थे.
मीडिया के मुताबिक़ सलमान खान ने राखी की मां के इलाज में मदद की है. इस बात की जानकारी और सलमान को धन्यवाद देने के लिए राखी ने इन्स्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है. जिसमें उनकी मां सलमान को दुआएं देती हुईं नज़र आ रहीं हैं. वो कहती हैं,
पिछले करीबन तीन महीनों से राखी सावंत बिग बॉस के घर में थीं. जब अक्टूबर 2020 में शुरू हुआ ‘बिग बॉस’ दिसंबर आने तक भी टीआरपी सूची में जगह नहीं बना पाया, तब मेकर्स पिछले वर्षों में शोे का हिस्सा रह चुके प्रतियोगियों को शो में ले आए. जैसे कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, राखी सावंत. ताकि ये लोग शो को कुछ मसाला दे सकें. बाकी चैलेंजर तो इसमें नाकाम ही दिखे, सिवाय राखी सावंत के. जिन्होंने अपने अजीबो-गरीब अतरंगी कारनामों से जनता को खूब हंसाया. कभी वो शो में भूतनी जूली बन जातीं, तो कभी शो के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला पर मज़ाकिया अंदाज़ में डोरे डालने लगतीं.
राखी की ये हंसी ठिठोली जनता को खूब भायी और राखी भारी वोटों की बदौलत ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड फ़िनाले तक पहुंच गईं. लेकिन फ़िनाले में जब उन्हें 14 लाख रुपय लेकर शो छोड़ने का मौका मिला, तो उन्होंने बिना एक पल गंवाए उसे स्वीकार लिया. शो के बाद जब राखी से ‘बिग बॉस’ छोड़ने का कारण पूछा गया तब उन्होंने कहा,