जबलपुर: मध्य प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सरकार और प्रशासन के लिए अब आम हो गए हैं. तभी तो आए दिन हो रहे बलात्कार के मामलों में कमी आने के जगह, उलटा वो तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सूबे के जबलपुर में शनिवार को 5 साल की लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. इसमें 16 वर्षीय लड़का आरोपी है. यह घटना जबलपुर से 40 किलोमीटर दूर गांव में हुई है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

कुंडम थाना प्रभारी प्रताप मरकाम ने बताया कि बच्ची दोपहर में अपनी मां से पैसे लेकर दुकान पर चॉकलेट खरीदने गई थी. उसी दौरान, सामान बेच रहे आरोपी ने बच्ची को अकेला देखकर,मौके का लाभ उठाते हुए उसे दुकान के भीतर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मरकाम ने बताया कि काफी देर होने के बाद भी बच्ची जब नहीं लौटी तो मां उसे खोजने के लिए घर से निकली. तभी रास्ते में बच्ची रोते हुए आ रही थी. उसने मां को देखते ही इस पूरी घटना मां को बताई.
इसके बाद परिवार वालों से इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. मरकान ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल बच्ची की हालात में सुधार है और वो बात कर रही है .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal