प्रियंका गाँधी के बाद सरसंघ चालक मोहन भागवत प्रयागराज पहुंचे, शाम को गंगा आरती में लेगे भाग

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत शुक्रवार की दोपहर 2.50 बजे प्रयागराज पहुंचे। मुंबई से आई फ्लाइट से यहां उतरने के बाद वह सीधे झूंसी स्थित संघ कार्यालय के लिए रवाना हो गए।

प्रयागराज एयरपोर्ट पर उनकी अगुवाई संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने की। झूंसी कार्यालय में वह विश्राम करने के बाद शाम छह बजे के बाद संगम नोज में आरती के लिए रवाना होंगे।

यहां आरएसएस के आनुषांगिक संगठन गंगा समग्र के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। उधर संघ प्रमुख की सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में भी व्यापक तैयारी की गई। संगम नोज पर आरती स्थल पर 500 से ज्यादा कुर्सियां लगाई गईं। चर्चा है कि संघ प्रमुख नाव से ही संगम नोज पहुंचेंगे। ताकि मेला क्षेत्र में लोगों को परेशानी न हो।

उधर विश्व हिंदू परिषद के माघ मेला शिविर में गंगा समग्र की बैठक दिन में तीन बजेवैदिक मंत्रोच्चार के बाद शुरू हुई। बैठक  के उदघाटन सत्र में संघ प्रमुख शामिल नहीं होंगे। रात 11 बजे तक चलने वाली इस बैठक में अविरल-निर्मल गंगा के लिए नई कार्ययोजना बनाए जाने साथ गंगा को लेकर किए गए तमाम कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। इस बैठक में शनिवार की सुबह संघ प्रमुख भागवत शिरकत करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में यहां से रवाना हो जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com