संकट अभी टला नहीं है केरल में 61550 और महाराष्ट्र में 37383 कोरोना एक्टिव केस हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस में यूके वैरिएंट और दक्षिणी अफ्रीकी वैरिएंट के बाद अब ब्राजील वैरिएंट का खौफ सामने आया है. ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि फरवरी के पहले हफ्ते में SAS-CoV-2 के ब्राजील संस्करण पता चला. वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए प्रयोग चल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजीलियाई वैरिएंट, यूके के वैरिएंट से अलग है.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है और इसके खात्मे के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि करीब 87 लाख से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं. गोवा, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत 8 राज्यों में पात्र स्वास्थ्यकर्मियों में से 60 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. जबकि दिल्ली और कर्नाटक टीकाकरण को लेकर फिसड्डी राज्यों में शुमार हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को पीसी में बताया कि लद्दाख, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश (यूपी), तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और गोवा ने अपने यहां पात्र स्वास्थ्यकर्मियों के 60% से अधिक को दूसरी डोज दे दी है. इनमें से गोवा ने 100 फीसदी डोज दे दिया है. जबकि गुजरात (86%), त्रिपुरा (85.9%), तेलंगाना (81.6%) और उत्तर प्रदेश (81.2%) ही सबसे आगे चल रहे हैं. तो असम, झारखंड और लद्दाख में 60 फीसदी से ज्यादा पात्र स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा डोज दिया गया है.

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राजधानी दिल्ली समेत 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों में से 50 फीसदी से कम को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. दिल्ली में यह दर 42.36 फीसदी है तो सबसे कम दर पुड्डुचेरी का है जहां 22.62 फीसदी लोगों को ही डोज दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या अभी भी ज्यादा है. इन दो राज्यों में देश के कुल एक्टिव केस का 72 फीसदी है. केरल में 61,550 और महाराष्ट्र में 37,383 एक्टिव केस हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने देश में जारी कोरोना टीकाकरण के बारे में बताया कि अब तक 87,40,595 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. 61,11,968 (60.5%) स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज तो 1,70,678 (37.5%) को दूसरा डोज दिया जा चुका है. जबकि 24,57,949 (26.3%) फ्रंटलाइन वर्कर्स को डोज दिया जा चुका है.

भूषण ने कहा कि देश में इस समय कोरोना के 1.40 लाख से कम एक्टिव केस हैं. महामारी की पॉजिटिविटी रेट 5.27% है. कोरोना के रोजाना नए संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 7 दिनों में प्रति 10 लाख आबादी पर 56 नए मामले दर्ज किए गए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com