हिंदी सिनेमा में एक नए अभिनेता जुनैद खान ने अपने करियर की पहली फिल्म यशराज फिल्म्स के साथ शुरू कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा की दो चर्चित फिल्में ‘वी आर फैमिली’ और ‘हिचकी’ निर्देशित कर चुके निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने सोमवार को जब अपनी नई फिल्म के सेट पर लाइट्स ऑन, रोल साउंड, कैमरा और एक्शन बोला, तो क्लैप की आवाज आते ही हिंदी सिनेमा के इतिहास के पन्नों पर एक नया चेहरा दर्ज हो गया। नाम – जुनैद खान, पिता का नाम- आमिर खान, दादा का नाम – ताहिर हुसैन और पहली फिल्म ‘महाराजा’।
जुनैद आमतौर पर सुर्खियों से दूर ही रहते हैं और अपनी बहन इरा के ठीक उलट सोशल मीडिया पर भी ज्यादा सक्रिय नहीं रहते। रंगमंच पर जुनैद का काफी अभ्यास बताया जाता है और अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने पिछले साल डेढ़ साल काफी मेहनत भी की है। ‘महाराजा’ कहानी है साल 1862 की, जब जदुनाथजी ब्रजरतनजी महाराज नाम के एक धार्मिक प्रचारक ने पत्रकार करसनदास मुलजी के आलेख के खिलाफ मुकदमा कर दिया था। किसी पत्रकार के खिलाफ उसकी लेखनी को लेकर अदालत तक पहुंचे किसी बाबा का देश का ये पहला मामला बताया जाता है।
यशराज फिल्म्स ने जुनैद की इस पहली फिल्म का अभी तक आधिकारिक एलान तो नहीं किया है लेकिन इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्म की कहानी दो सदी पहले की है तो इसके सेट्स भी उसी तरह के लगाए गए हैं। यहां अंधेरी ईस्ट के मरोल इलाके में फिल्म का एक विशालकाय सेट लगाया गया है। इस सेट पर पिछले कई महीनों से इसके निर्देशक सिद्धार्थ और जुनैद दिन रात मेहनत करते रहे हैं।
नासिर हुसैन- ताहिर हुसैन परिवार में अभिनय की तरफ रुख करने वाले आमिर खान पहले सदस्य रहे हैं। उनके चचेरे भाई मंसूर खान ने निर्देशन में हाथ आजमाने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है। आमिर खान के छोटे भाई फैसल खान ने भी अभिनेता बनने की तमाम कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। अब जुनैद के रूप में हुसैन परिवार की तीसरी पीढ़ी ने सोमवार को फिल्मों में कदम रखा है।