नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हाल ही में एक घटना सामने आयी है। जी दरअसल यहाँ थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बे सूरजपुर में फिरौती के लिए पांच साल के एक बच्चे का अपहरण किया गया। अपहरण के बाद बच्चे की हत्या भी कर दी गई है। अब इस पूरे मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बारे में पुलिस का कहना है कि, ‘गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया।’

इस मामले में आगे पुलिस ने यह भी बताया है कि, ‘आरोपी का दूसरा साथी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।’ पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर का कहना है, ‘थाना सूरजपुर के कस्बा सूरजपुर में ब्रह्मदेव का पांच साल का लड़का रितिक 24 जनवरी को गायब हो गया। उसे दो लोगों ने फिरौती के लिए किडनैप कर लिया था।’ उन्होंने आगे बताया, ‘अपहरण करने के बाद आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी और उसके शव को दलदल में गाड़ दिया।’
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को अनिल नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ आरम्भ कर दी है। इस मामले में अनिल ने पुलिस के सामने कहा है कि, ‘उसने तथा विजय नामक एक अन्य व्यक्ति ने पांच लाख रुपए की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था।’ अब पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है और पुलिस ने अगवा बच्चे के शव को बरामद कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal