इंग्लैंड ने भारत को पहले ही टेस्ट में दी पटखनी, 227 रन से हराया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली की सेना को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने जो रूट की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 227 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 420 रन का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम 192 रन पर ही धराशाई हो गई। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली। 

दूसरी पारी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। हालांकि शुभमन गिल व विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की हार को टालने की कोशिश जरूर की, लेकिन ये नाकाफी रही। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच ने चार व जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया। 

भारत की दूसरी पारी, कोहली- शुभमन का अर्धशतक

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के दूसरी पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा जैक लीज की गेंद रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। पांचवें दिन भारत को चेतेश्वर पुजारा के रूप में पहला झटका लगा। लीज की गेंद पर 15 रन बनाकर स्टोक्स के हाथों पुजारा कैच आउट हुए। शुभमन गिल ने चेन्नई में 81 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

जेम्स एंडरसन की अंदर आती गेंद पर गिल चूके और बोल्ड होकर उनको वापस लौटना पड़ा। इसी ओवर में एंडरसन ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को बिना खाता खोले बोल्ड कर पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। रिषभ पंत को जो रूट के हाथों कैच करवा एंडरसन ने भारत को पांचवां झटका दिया। यह दूसरी पारी में उनका तीसरा विकेट था। डॉम बेस ने वॉशिंग्टन सुंदर को आउट कर दूसरी पारी में छठा झटका दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 74वीं गेंद पर 6 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। कोहली चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। भारतीय टीम को सातवां झटका स्पिनर लीच ने दिया। 9 रन पर खेल रहे अश्विन को उन्होंने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली, लेकिन वो बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शाहबाज नदीम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बुमराह चार रन बनाकर आउट हुए जबकि इशांत शर्मा 5 रन बनाकर नाबाद रहे। 

चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीम पहले मुकाबले में आमने सामने है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 578 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में भारतीय टीम 337 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड ने चौथे दिन फॉलोऑन देने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जहां आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 178 रन पर सिमट गई। अश्विन ने 61 रन देकर 6 अहम विकेट हासिल किए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल की थी जबकि 178 रन बनाकर भारत को 420 रन का लक्ष्य दिया।  

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com